
जन्म के एक महीने बाद से शिशु को दिए जाने वाले महत्वपूर्ण टीको में हेपेटाइटिस ए वैक्सीन भी शामिल है। यह वैक्सीन आपके बच्चे को हेपेटाइटिस ए वायरस से बचाता है जिसके कारण लीवर की गंभीर बीमारी हो सकती है। हेपेटाइटिस बी या सी की तुलना में हेपेटाइटिस ए रोग से होने वाले शारीरिक परिणाम आमतौर पर कम गंभीर होते हैं। लेकिन इसे अनदेखा करना कोई समझदारी नहीं होगी। हेपेटाइटिस ए अगर गंभीर हो तो इसके कारण शिशु का लीवर खराब हो सकता है या फिर इसके कारण मृत्यु भी हो सकती है। हेपेटाइटिस ए वैक्सीन बच्चे को किस तरह और कब लगवाना चाहिए और इसके कितने डोज दिए जाते हैं, आइए जानते हैं। [ये भी पढ़ें: जानिए बच्चों की मसाज के लिए कौन से तेल हैं जरुरी]
हेपेटाइटिस ए का टीका लगवाना क्यों जरुरी है: हेपेटाइटिस ए का वायरस सामान्य तौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह दूषित भोजन या पानी से भी फैल सकता है। इस रोग के लक्षण काफी हल्के होते हैं और 6 साल की उम्र से नीचे के बच्चों में इसके लक्षण दिखते ही नहीं है। यह रोग 4 साल से नीचे के शिशुओं को अधिक प्रभावित करता है। शिशु को ये टीका लगवाना जरुरी होता है क्योंकि हेपेटाइटिस ए का टीका आपके बच्चे को लीवर डिजीज से बचाता है जो कि हेपेटाइटिस ए वायरस से फैलती है। अगर आपके परिवार में किसी को ये बीमारी पहले से है तो यह वैक्सीन बच्चे में इस बीमारी को फैलने से बचाता है।
कैसे लगवाएं हेपेटाइटिस ए का टीका: यह टीका बच्चों को 6 महीने की उम्र से 18 महीने की उम्र में लगवाया जा सकता है। इस टीके को दो डोज में दिया जाता है। इस वैक्सीन का पहला डोज 12 महीने से 23 महीने की उम्र के बीच दिया जाता है जबकि दूसरा डोज उसके 6 महीने बाद दिया जाता है। [ये भी पढ़ें: जानिए किस तरह से करनी चाहिए बच्चे को मसाज]
क्या हेपेटाइटिस ए वैक्सीन बच्चे के लिए सुरक्षित है: हेपेटाइटिस ए का टीका काफी हल्का होता है और यह बच्चे के लिए पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन अगर आपके बच्चा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो तब तक इंतजार करें जब तक कि वह बेहतर महसूस ना करने लगे।
हेपेटाइटिस ए वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स: इस वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्टस पर ध्यान दें। हालांकि इस वैक्सीन से आपके बच्चे को गंभीर साइड इफेक्ट्स होने की संभावनाएं कम होती हैं। अगर पहला डोज देने के बाद आपके बच्चे में गंभीर साइड इफेक्टस दिख रहे हैं तो अपने डॉक्टर से तुरंत बात करें और दूसरा डोज ना लगवाएं। हेपेटाइटिस ए वैक्सीनेशन से बच्चे में निम्न साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं-
सामान्य तौर पर होने वाले साइड इफेक्ट्स:
- ह्लका बुखार
- बच्चे का रोना
- सिर दर्द
- चक्कर आना या थकान होना
- उल्टी, डायरिया, भूख में कमी
- जोड़ों में दर्द
- गले में खराश
- इंजेक्शन की जगह पर सूजन, लालपन और गांठ हो सकती है।
गंभीर साइड इफेक्ट्स में निम्न शामिल हैं:
- बेहोशी
- चिड़चिड़ापन, एक घंटे या उससे अधिक समय तक रोना
- तेज बुखार। [ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए क्यों जरुरी है हेपेटाइटिस बी का टीका]