अपने शिशु के बालों की देखभाल जरूर करनी चाहिए नहीं तो आपके शिशु के बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। लेकिन बालों की देखभाल ध्यानपूर्वक करनी चाहिए वरना उन्हें असहजता महसूस हो सकती है।
नवजात शिशु देखभाल
बच्चों को चॉकलेट खिलाना कब उचित होता है
हर माता-पिता के मन में यह सवाल होता है बच्चों को चॉकलेट देना चाहिए या नहीं? चॉकलेट खाना बच्चों के लिए हमेशा हानिकारक नहीं होता है। बच्चों को थोड़ा बड़ा हो जाने पर चॉकलेट खिलाया जा सकता है।
शिशु को थोड़े समय के लिए डाइपर के बिना क्यों रहने देना चाहिए
बच्चे को गीलेपन से बचाने के लिए आप भी उसे डाइपर पहनाते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर वक्त डाइपर पहनाकर रखना भी उचित नहीं। बच्चे को थोड़ा डाइपर फ्री समय दें।
शिशु के बोतल के लिए हाइजीन टिप्स
अपने शिशु के लिए एक छोटी सी भी लापरवाही आपके शिशु के लिए खतरा बढ़ा सकती है। ऐसे में उनके चीजों का खासतौर पर ध्यान रखने की जरूरत है ताकि उनको इंफेक्शन ना लगे।
बच्चों को सोते वक्त कहानियां सुनाने के क्या लाभ होते हैं
सोते वक्त बच्चे को कहानी सुनाना उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। इसके अलावा ऐसा करने से उन्हें अच्छी नींद आती है और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
शिशु जब हाथ से खाने लगे तो कौन से खाद्य पदार्थ उन्हें देने चाहिए
शिशु के स्वास्थ्य के लिए जितना आवश्यक ब्रेस्ट मिल्क होता है उतना ही जरूरी खाद्य पदार्थों का सेवन करना भी होता है क्योंकि इससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास अच्छी तरह से हो पाता है।
नवजात शिशु के खिलौनों और सिप्पी कप का क्यों ध्यान रखना चाहिए
जब बच्चे की देखभाल की बात आती है तो माता-पिता को ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत होती है। बच्चों के प्रोडक्ट का खास ध्यान रखना जरुरी होता है क्योंकि वह उन्हें मुंह में डालते हैं इसलिए बेबी प्रोडक्ट का खास ध्यान रखना चाहिए।
शिशु जब हाथ से खाने लगे तो कौन सी बातें ध्यान रखें
जब आपका बच्चे छह महीने का हो जाता है तो आप उन्हें ब्रेस्ट मिल्क के साथ-साथ कई पोषक तत्वों वाले खाद्य पदार्थों का भी सेवन करवा सकते हैं। लेकिन उस दौरान आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत होती है ताकि आपके बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचें।
शिशु की बॉडी लैंग्वेज से समझें कि वह क्या कह रहा है
एक बच्चा अपनी शारीरिक गतिविधि के जरिए ही अपनी बातों और भावनाओं को बताने की कोशिश करता है। ऐसे में हर माता-पिता को अपने बच्चे की शारीरिक भाषा के बारे में पता होना आवश्यक होता है।
नखरीले बच्चों को कैसे संभाले
बच्चों को लगता है कि वह नखरे दिखाकर अपनी बात मनवा सकते हैं। मगर इसकी वजह से बच्चे अनुशासित नहीं रहते हैं। बच्चों को अनुशासित रखना जरुरी होता है। बच्चों के नखरे दिखाने पर माता-पिता को कुछ तरीके अपनाने चाहिए।