
child hair growth: बच्चों के बालों को घना बनाने के लिए घरेलू उपाय
Child Hair Growth: कुछ बच्चों के सिर पर बाल बहुत कम होते हैं और जैसे- जैसे शिशु बड़ा होता जाता है वैसे-वैसे उसके सिर पर बाल कम होते जाते हैं। बहुत कम उम्र में बच्चों के बाल झड़ने और शिशु के सिर पर बाल कम होने की समस्या के पीछे स्कैल्प रिंगवॉर्म, हेयर-पुलिंग डिसऑर्डर आदि कई कारण हो सकते हैं। इसके अलावा शिशु की सही से देखभाल ना करने से भी ऐसा हो सकता है। बचपन में होने वाली इस परेशानी पर अगर ध्यान ना दिया जाए तो शिशु को बड़े होकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि शिशु के बालों को बढ़ाने के लिए आप किन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।[ये भी पढ़ें : Dental Care For kids: बच्चे के दांतों की देखभाल के लिए टिप्स ]
Child Hair Growth: घरेलू उपाय बच्चों के बालों को बढ़ाने के लिए
- तेल मालिश करें
- आंवला
- एलोवेरा
- नारियल का तेल
- एप्पल साइडर वेनेगर
1. तेल मालिश करें- बच्चों की स्कैल्प में तेल मालिश करने से रक्त संचार बढ़ता है जिससे स्कैल्प स्वस्थ रहता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं इसलिए बच्चों की स्कैल्प में हल्के गर्म जोजोबा ऑयल, बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल की मालिश जरुर करें।
2.आंवला- आंवला में विटामिन सी होता है। यह बालों को लंबा और मजबूत बनाने के साथ-साथ झड़ने से बचाने के लिए लाभकारी होता है। तेल में आंवला के जूस को मिलाकर बच्चों की स्कैल्प पर मालिश करें और कुछ देर बाद शैंपू कर लें जिससे बच्चों के बाल घने बनते हैं।[ये भी पढ़ें : आंवला जूस का सेवन सेहत के लिए क्यों है जरुरी ]
3. एलोवेरा- बच्चों के बालों को बढ़ाने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें विटामिन ए, सी, ई आदि पर्याप्त मात्रा में होते हैं। साथ ही यह स्कैल्प के pH को बैलेंस करता है और बालों को झड़ने से बचाता है। एलोवेरा जेल को बच्चों की स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर बाद शैंपू से बालों को धोने से फायदा होता है।
4. नारियल का तेल-

नारियल के तेल में विटामिन बी, सी, ई आयरन आदि होते हैं जो कि बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं और झड़ने से रोकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए शिशु की स्कैल्प पर हल्के गर्म नारियल तेल की मालिश करें और 30 मिनट बाद शैंपू से धोना फायदेमंद रहता है।[ये भी पढ़ें : Coconut Oil for Hair: उलझे बालों के लिए कैसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल ]
5. एप्पल साइडर वेनेगर- बालों और स्कैल्प में हर प्रकार के संक्रमण को खत्म करने के लिए एप्पल साइडर वेनेगर का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इसके लिए पानी में एप्पल साइडर वेनेगर को दो चम्मच मिलाकर बच्चों के सिर में लगाएं और 5 मिनट बाद शैंपू से सिर धो लें। ऐसा करने से बालों से संक्रमण खत्म हो जाता है।
[ जरुर पढ़ें: त्वचा की अनेक परेशानियों को दूर करता है एप्पल साइडर वेनेगर ]
इस तरह से बच्चों के बाल बढ़ाने और घने बनाने के लिए इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।