
अच्छे दिखने के लिए लोग अक्सर अपने चेहरे पर ध्यान देते हैं। चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने की वजह से शरीर के बाकि अंगों पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन शरीर के उन हिस्सों के बारे में भूल जाते हैं जो सीधे तौर पर सूरज की रोशनी से प्रभावित होते हैं, जैसे पीठ और गर्दन। सूरज की रोशनी की वजह से गर्दन पर आसानी से टैनिंग हो जाती है। टैनिंग की वजह से गर्दन का रंग चेहरे से डार्क हो जाता है। मगर अब घर पर आसानी से गर्दन के कालेपन को दूर किया जा सकता है। तो आइए आपको इन घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं। जो गर्दन के कालेपन को दूर करने में मदद करेंगें। [ये भी पढ़ें: घरेलू उपचार जिनकी मदद से ब्रेस्ट साइज कम किया जा सकता है]
खीरा:
खीरा एक बहुत अच्छा क्लिंजिंग एजेंट हैं जो त्वचा से पिंगमेंटेशन कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही खीरे में कूलिंग गुण होते हैं तो त्वचा को आराम पहुंचाता है। इसे लगाने के लिए खीरे को मैश करके 20 मिनट तक गर्दन पर लगाएं। उसके बाद पाने से गर्दन को साफ कर लें।
ऑरेंज पील मास्क: संतरा विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत होता है। इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा की रंगत को सही करने में मदद करते हैं। इस मॉस्क को बनाने के लिए संतरे के छिलके सुखाकर उसके पाउडर को दूध में मिलाकर त्वचा पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो गर्दन की त्वचा को धो लें। इस उपाय का कई दिन तक इस्तेमाल करें। [ये भी पढ़ें: दांतों की कैविटी को दूर करने के घरेलू उपाय]
एलोवेरा:
एलोवेरा प्राकृतिक सामग्री हैं जो त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करता है। यह ना त्वचा की रंगत को सुधारता है बल्कि सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान को भी ठीक करता है। आप एलोवेरा के ताजे जेल को त्वचा पर लगाकर 20 मिनट तक लगे रहने दें। उसके बाद इसके परिणाम देख सकते हैं।
लेमन ब्लीच: लेमन ब्लीच के लिए नींबू के रस और गुलाबजल को मिलाकर गर्दन पर रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद करता है।
बादाम का तेल:
बादाम के तेल में विटामिन ई होता है तो जो त्वचा को मुलायम रखने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद स्क्लेरोसेंट गुण त्वचा की टोन को सुधारने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए गर्दन को पानी से साफ करके बादाम के तेल से 10-15 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। [ये भी पढ़ें: नाभि से आने वाली दुर्गंध को कैसे दूर करें]