
पिंपल आपकी त्वचा पर कहीं भी हो सकते हैं लेकिन होंठ और नाक आदि संवेदनशील जगह पर होने वाले पिंपल के कारण आपको असहजता और जलन महसूस होती है। अगर इन पिंपल्स को खत्म करने के लिए जल्दी उपाय ना किया जाए तो ये चेहरे पर फैल सकते हैं। होंठ पर या इसके आसपास पिंपल होने के पीछे हार्मोन्स अंसुतलन, संक्रमण आदि कई कारण हो सकते हैं। कुछ प्राकृतिक तत्वों की मदद से आप इन पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे में जो इन पिंपल को खत्म करने में मदद करते हैं। [ये भी पढ़ें: बंद रोमछिद्रों की समस्या से निजात पाने के लिए घरेलू उपाय]
1.हल्दी पाउडर:हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेंट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो होंठो के पिंपल को खत्म करने में मदद करते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए हल्दी को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और पिंपल पर 15 मिनट लगाएं। इसके बाद चेहरा धो लें।
2.एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण के कारण यह होठों के पिंपल को तेजी से खत्म करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए होंठों के पिंपल पर एलोवेरा जेल को रातभर लगाकर रखें और सुबह हल्के गर्म पानी से धो लें। [ये भी पढ़ें: लगातार छींक आने की परेशानी से राहत पाने केलिए घरेलू उपाय]
3.ग्रीन टी:एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन-टी भी होंठों के आसपास पिंपल की समस्या को कम करने के लिए उपयोगी होती है। ग्रीन टी में रुई भिगोकर पिंपल पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आप इस उपाय को दिन सप्ताह में 4-5 बार कर सकते हैं।
4.छाछ: छाछ में कूलिंग प्रोपर्टीज होती हैं जो कि पिंपल को कम करने में मदद करती हैं। इससे पिंपल की जलन भी कम होती है। सादी छाछ में रुई भिगोकर पिंपल पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
5.भाप लें: भाप लेने से बंद रोमछिद्र खुल जाते हैं जिससे आपकी त्वचा सांस ले पाती है। ऐसा करने पर बैक्टीरिया, गंदगी और तेल त्वचा से तेजी से निकल जाता है और पिंपल खत्म हो जाते हैं। इसके लिए 10 मिनट तक पानी गर्म करके भाप ले सकते हैं। [ये भी पढ़ें: जुओं से निजात पाने के लिए घरेलू उपाय]