
बालों को सुंदर बनाने के लिए चाय का सेवन करें
herbal tea for hair: बालों का सही तरह से ख्याल ना रखने पर बालों के टूटने, डैमेज होने और रुखे होने की समस्या पैदा हो जाती है। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए चाय का सेवन भी लाभकारी हो सकता है लेकिन यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौनसी चाय पी रहे हैं। चाय के कई प्रकार बालों को मजबूती देने के लिए, बालों को घना बनाने के लिए, बालों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए लाभकारी होते है। आइए जानते हैं कि कौनसी चाय बालों को सुंदर बनाने के लिए लाभकारी होती है।[ये भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए व्हाइट टी कैसे लाभकारी है]
herbal tea for hair: बालों को स्वस्थ बनाने के लिये हर्बल टी के लाभ
- लेवेंडर टी
- लेमनग्रास टी
- ग्रीन टी
- कैमोमाइल चाय
1.लेवेंडर टी- लेवेंडर की चाय में कूलिंग इफेक्ट्स होने के साथ-साथ शांत रखने दिमाग को शांत रखने के गुण भी होते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को झड़ने से बचाते हैं साथ ही रुसी की समस्या को कम करने के लिए भी लाभकारी होती है।
2. लेमनग्रास टी- इसमें एक्सफोलिएट गुण होते हैं जो कि मुंहासों और झाइयों की समस्या को कम करने के लिए लाभकारी होती है। रोजाना लेमनग्रास टी का सेवन बालों को मजबूत बनाने और रुसी की समस्या को कम करने के लिए भी लाभकारी होता है।
3. ग्रीन टी-

ग्रीन टी में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। ग्रीन टी हेयर मास्क और ग्रीन टी का सेवन दोनों ही बालों के लिए लाभकारी होता है। चाय में मौजूद टैनिन बालों से रुसी की समस्या कम करता है और बालों को सुंदर बनाने में मदद करता है।
4. कैमोमाइल चाय- बालों को प्राकृतिक रुप से सुंदर बनाने के लिए कैमोमाइल चाय पीना लाभकारी होता है। गर्म पानी में कैमोमाइल फूल,नींबू का रस डालकर गर्म करें और चाय की तरह पीना बालों की सेहत के लिए लाभकारी होता है।
[जरुर पढ़ें: स्वस्थ पाचन तंत्र के लिए हर्बल टी]
इन चायों का सेवन बालों के लिए लाभकारी होता है।