
ये जरूरी नहीं है कि एक लड़का और लड़की दोस्त नहीं हो सकते हैं। हां, लेकिन यह भी एक सच है कि उन्हें प्यार हो जाता है। ऐसा भी होता है कि एक कि एक को प्यार हो जाता है और दूसरे को नहीं। यह परिस्थिति बहुत गंभीर होती है जब आपका बहुत अच्छा दोस्त ऐसा महसूस करने लगता है। ऐसे में दोस्ती को बनाएं रखना भी बहुत कठिन हो जाता है। कई बार तो दोस्ती भी टूट जाती है। लेकिन अगर आप अपनी दोस्ती को बनाएं रखना चाहते हैं तो आपको इस परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा और अपनी दोस्ती को बचाना पड़ेगा। कई बार ऐसा भी होता है कि आपको पता नहीं होता है कि ऐसा क्या करें जिससे आपकी दोस्ती बच जाए। आइए जानते हैं जब आपका लड़का आपको दोस्त से बढ़कर मानता है तो उसके साथ दोस्ती कैसे बनाएं रखें। [ये भी पढ़ें: संकेत जो बताते हैं कि आपकी क्रश भी आपमें दिलचस्पी ले रही है]
अपनी लिमिट निर्धारित कर लें:
जब आपको ऐसा महसूस होने लगे कि आपका दोस्त आपको दोस्त से ज्यादा मानने लगा है तो आपको उनके साथ इन्वॉल्वमेंट कम कर देनी चाहिए। उनके साथ ऐसा व्यवहार ना करें कि जिससे उन्हें ऐसा कुछ महसूस हो कि आप भी उन्हें पसंद करती हैं। अगर आप ऐसा करेंगी तो आपकी दोस्ती भी बच सकती है।
अपने दोस्त को स्पर्श ना करें:
हमेशा गले मिलना छोड़ दें क्योंकि आपके स्पर्श को वो गलत तरह से ले सकते हैं और उनकी भावनाएं और अधिक बढ़ सकती है। तो इसलिए आप ऐसा करना छोड़ दें ताकि उन्हें खुद ही समझ आ जाए कि आपके मन में कुछ भी नहीं है। [ये भी पढ़ें: किसी लड़की को किस करने का सही समय कैसे जानें]
अधिक बात ना करें:
अगर आप जरूरत से ज्यादा बात करेंगे तो ना सिर्फ आपके दोस्त कि भावनाएं बढ़ेगी बल्कि उसके दिमाग में ये भी आ सकता है कि शायद आप भी उनके लिए वैसा ही महसूस करती हैं जैसा वो आपके लिए करता है। तो इसलिए जितनी जरूरत है उतनी ही बात करें।
ज्यादा अटेंशन ना दें:
अगर आप प्यार नहीं करती हैं तो आपको अपने दोस्त को अधिक अटेंशन नहीं देना चाहिए। जब आपको पता है कि आपका दोस्त आपको दोस्त से ज्यादा मानता है तो ऐसा करना उनके लिए एक संकेत हो सकता है कि आप भी उन्हें पसंद करती हैं।
अपने रिश्ते को उनसे ना छिपाएं:
अगर आप अपने रिलेशनशिप में होने की बात को अपने दोस्त से छुपाती हैं तो आपके सिंगल होने के बारे में सोचने की वजह से उनका प्यार और ज्यादा बढ़ सकता है। अगर आपकी दोस्ती बहुत अच्छी है तो आपको उन्हें इस बात को जरूर बताना चाहिए। [ये भी पढ़ें: धोखा देने के बाद बहाने जो अक्सर लोग बनाते हैं]