
Pic Credit: fr.aleteia.org
किसी भी रिश्ते में रोमांस और प्यार को बनाएं रखने के लिए बहुत प्रयास लगाने होते हैं। जब आप प्रेम संबंध में होते हैं तो आपके साथी के साथ झगड़ें भी होते हैं और परवाह भी लेकिन आपकी समझदारी इसमें है कि आप झगड़ों के बावजूद भी अपने रिश्ते में प्यार बरकरार रख पाएं। इसके लिए जरुरी है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए अपना प्यार जताएं और रोमांस को जवां रखें। ऐसा करने के लिए आप उन्हें कुछ प्यारी और दिल जीतने वाली बातें कह सकते हैं। अगर आप सोच नहीं पा रहे हैं कि वो बातें क्या होनी चाहिए तो आपकी मदद हम कर सकते हैं। [ये भी पढ़ें: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने वाले कपल्स का रिश्ता सबसे मजबूत क्यों होता है]
तुम सच्चे जैंटलमैन हो:
आप इस बात को बोलकर उनकी इगो को एक डिग्री ऊपर चढ़ा सकती हैं। आप उनसे कहें कि वो सच्चे जैंटलमैंन हैं और उनमें वो सभी क्वालिटी हैं जो एक आदर्श पुरुष में होनी चाहिए। कहें कि आप उनकी सभी बातों को नोटिस करती हैं जब आप उनके साथ होती है और आपको उनका जैंटलमैन स्वभाव पसंद है।
मैं तुमसे जब भी बात करती हूं, कुछ सीखती हूं: आप ऐसा कह कर उनकी पर्सनालिटी और आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है। उनसे कहें कि आप जब भी उनसे बात करती हैं या उनके साथ होती हैं तो आपको बौद्धिक रूप से कुछ सीखने को मिलता है। [ये भी पढ़ें: रिलेशनशिप में आपको एक-दूसरे से करनी चाहिए ये उम्मीदें]
तुम मेरे दिन को रोशन करना अच्छे से जानते हो
उन्हें जानने का मौका दें कि आपकी जिंदगी में एक उजली किरण की तरह हैं और उनके आने से आपका दिन खुशनुमा हो जाता है। आप उनका दिल जीतना चाहती हैं तो उन्हें बताएं कि वो अच्छे से जानते हैं कि उन्हें आपका दिन कैसे बनाना है।
तुम्हारे साथ होती हूं तो मुझे डर नहीं लगता: हर किसी पुरुष को ये सुनना अच्छा लगता है कि वो अपनी पार्टनर को सुरक्षित महसूस कराते हैं। उन्हें बताएं कि आपको उनकी मजबूत बाहों में रहने से हमेशा सुरक्षित महसूस होता है और किसी चीज का डर नहीं होता।
मैं तुम्हारे साथ सबसे ज्यादा सहज होती हूं:
आप एक स्वतंत्र महिला हैं और अपनी जिंदगी को अपने नजरिए से देखती हैं लेकिन फिर भी जब आप उनके साथ होती हैं तो अच्छा महसूस करती हैं। इसी बात को उनके साथ शेयर करें। उन्हें बताएं कि आप उनके साथ सबसे ज्यादा सहज महसूस करती हैं। [ये भी पढ़ें: इन संकेतों से पता करें कि आपका पार्टनर आपको इस्तेमाल कर रहा हैं]