
हर रिलेशनशिप लंबे समय तक चले ऐसा जरुरी नहीं होता है। अगर आप किसी रिश्ते से खुश नहीं है तो उसे खत्म कर देना ही बेहतर होता है। आपके पार्टनर के साथ रहने के कई कारण होते हैं तो अलग होने के भी कई कारण हो सकते हैं। कभी-कभी किसी इंसान के साथ पूरी जिंदगी बिताना मुश्किल होता है। अगर आपको पार्टनर के साथ रहने में घुटन महसूस होती है तो उस रिश्ते से बाहर आ जाएं या उसे खत्म कर देना ही बेहतर होता है। अगर आप रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं तो अपने साथी को इस बारे में बताकर रिश्ते को एक अच्छे मोड़ पर छोड़ना बेहतर होता है। तो आइए आपको कुछ तरीके बताते हैं जिससे आप अपने साथी को पता सकते हैं कि अब अपने रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं। [ये भी पढ़ें: संकेत जो बताते हैं कि कमिटेड लड़की आपसे फ्लर्ट कर रही है]
अपने साथी से बात करें: अगर आप दिमाग में रिश्ते को खत्म करने के बारे में सोच चुके हैं तो फिर भी कोई भी कदम उठाने से पहले बात करना जरुरी होता है। कभी-कभी बात करने से जीवन बेहतर बनता है और दिमाग को बदलने में मदद करता है इसलिए जब भी आपको कुछ अजीब लगे तो पार्टनर से बात करें।
अकेले में बात करें: जब आप अपने साथी से ब्रेकअप के लिए बात करते हैं तो इससे जुड़ी बातों को पब्लिक में नहीं करना चाहिए। यह बात आपके और पार्टनर के बीच होनी चाहिए। जब आप इस बारे में प्राइवेट में बात करते हैं तो आपका साथी आपको समझ पाता है। [ये भी पढ़ें: कौन सी राशि वाले लोग अधिक वफादार होते हैं]
गुस्सा ना दिखाएं: हमेशा याद रखें कि कारण कोई भी हो जब आप किसी रिश्ते को खत्म करते हैं तो इससे आपके साथी का दिल टूटता है। जब भी बेक्रअप को लेकर बात करें तो गुस्सा ना हों। शांति से इस बारे में बात करें और अपने साथी को अपनी भावनाएं समझाने की कोशिश करें। किसी भी रिश्ते को लड़ाई पर खत्म ना करें।
ब्रेकअप का सही कारण बताएं: अगर आप ब्रेकअप या किसी रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं तो अपने साथी को उसका सही कारण बताएं, उनसे सच बोलें। अगर आपको किसी और से प्यार हो गया है तो यह बात भी अपने साथी को बता दें। अगर आप दोबारा प्यार कर सकते हैं तो सच बोलने की भी हिम्मत होनी चाहिए।
आमने-सामने बात करें: बहुत से लोग ब्रेकअप के बारे में आमने-सामने बात नहीं करते हैं। उन्हें लगता है इस बारे में बात करना दोनों के लिए असहज हो सकता है।मगर सच मानिए रिश्ते को खत्म करने के लिए फोन पर बात करना काफी नहीं होता है। जब आप अपने साथी से आमने-सामने बात करते हैं तो इससे सारी गलतफहमियां दूर हो जाती हैं। [ये भी पढ़ें: संकेत जो बताते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड परफेक्ट है]