
किसी भी रिलेशनशिप में चाहे कितना भी प्यार और भरोसा हो, फिर भी जलन की भावना कहीं ना कहीं रहती है। जलन की भावना होने का मतलब ये नहीं होता है कि आप अपने पार्टनर पर शक कर रहें हैं या आपको उनसे प्यार नहीं है, बल्कि आपके अंदर अपने पार्टनर से दूर होने का डर रहता है। इसके अलावा अगर आपके अंदर जलन की भावना है और ये आपके पार्टनर को दिख रहा है तो इससे उसे कही ना कही ये महसूस जरूर होगा कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। कुछ पार्टनर अपनी जलन की भावना को छुपा लेते हैं तो कुछ चाहकर भी नहीं छुपा पाते हैं। तो पार्टनर के लिए जलन महसूस करते वक्त कौन सी भावनाओं को नहीं छुपा पाते हैं। [ये भी पढ़ें: रियल लाइफ और रील लाइफ वाले प्यार में होता है क्या फर्क]
उन्हें लगता है कोई प्यार नहीं करता है:
जो लोग अपने रिलेशनशिप में असुरक्षा की भावना महसूस करते हैं उन्हें अक्सर ऐसा लगता है कि उनसे कोई प्यार नहीं करता है। उनके अंदर ये भी भावना होती है कि उनका पार्टनर उन्हें छोड़कर बाकि सबकी परवाह करता है, सबसे प्यार करता है और ये वो अपने पार्टनर को दिखा देते हैं कि उनके मन में ऐसा कुछ चल रहा है।
कभी सुरझित महसूस नहीं करते हैं:
पार्टनर के लिए जलन महसूस करने वाले कभी भी अपने रिश्ते को लेकर सुरझित महसूस नहीं करते हैं। उन्हें हमेशा ऐसा लगता रहता है कि उनका पार्टनर उन्हें छोड़कर चला जाएगा और किसी ना किसी तरह से वो इस भावना को अपने पार्टनर के सामने दिखा देते हैं और उन्हें महसूस करा देते हैं वो अपने रिश्ते को लेकर सुरझित महसूस नहीं करते हैं। [ये भी पढ़ें: इन संकेतों से पता करें कि आपका पार्टनर आपको इस्तेमाल कर रहा हैं]
अकेला महसूस करना:
जब कोई अपने रिश्ते को लेकर असुरक्षित महसूस करता है तो उन्हें लगता है कि वो अकेला है। उसके पास कोई नहीं है। उसकी परवाह उसका पार्टनर भी नहीं करता है।
हमेशा एक ही सवाल बार-बार पूछना:
जो लोग अपने पार्टनर को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं वो बार-बार एक ही सवाल पूछते रहते हैं। उन्हें लगता है कि उनका पार्टनर उनसे झूठ बोल रहा है और अगर वो बार-बार उनसे एक ही सवाल पूछेंगी तो शायद उन्हें सही जवाब मिल जाए और इस प्रकार वो अपनी भावनाओं को अपने पार्टनर के सामने दिखा देती हैं। [ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को अपने घर लाने से पहले ये काम करना ना भूलें पुरुष]