
मेकअप अधिकतर महिलाएं करती हैं लेकिन हर महिला को अधिक मेकअप करना पसंद नहीं होता। इसलिए वो चाहती हैं कि मेकअप करने के बाद भी उनकी लुक नेचुरल ही दिखें। किसी भी महिला का नेचुरल लुक उसे अधिक आकर्षित बना देता है क्योंकि उनके चेहरे पर अधिक मेकअप की परत नहीं दिखती है। अगर चेहरे पर जरूरत से ज्यादा मेकअप दिखता है तो वो आपकी लुक को भद्दा बना देता है। इसलिए जब भी आप मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो आपको बहुत संभलकर उसको प्रयोग करना चाहिए ताकि वो आपके चेहरे को एक नेचुरल लुक दे सके और आप आकर्षित भी दिख सकें। तो आइए जानते हैं मेकअप की मदद से कैसे आप कैसे नेचुरल लुक पा सकते हैं। [ये भी पढ़ें: 20 की उम्र में त्वचा से जुड़ी गलतियां करने से बचें]
लाइट फाउंडेशन:
जब आप अपने चेहरे पर जरूरत से ज्यादा फाउंडेशन लगाते हैं तो यह आपको लुक बेकार बना देता है। इसलिए जब भी आप मेकअप करती हैं तो बहुत हल्की मात्रा में फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी फाउंडेंशन आपकी त्वचा की टोन से मिलती हो।
शटल ब्लश:
ब्लशर का इस्तेमाल सिर्फ चेहरे को लालीपन देने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आप जरूरत से ज्यादा बल्शर का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके गालों को भद्दा बना देती है और आप जोकर की तरह दिखने लगती हैं।[ये भी पढ़ें: सर्दियों में रूखे और फटे होंठो की देखभाल कैसे करें]
न्यूड लिपस्टिक:
जब बात लिपस्टिक की आती है तो आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है। अगर आप नेचुरल लुक की चाहत रखती हैं तो आपको बहुत ब्राइट रंग के लिपस्टिक के इस्तेमाल से बचना चाहिए। न्यूड शेड या फिर हल्के गुलाबी रंग के लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके होंठो को नेचुरल लुक देती है।
लाइन ना लगाएं:
खूबसूरत और बोल्ड आंखों के लिए बोल्ड आईलाइनर आपके लिए बेहतर विकल्प होता है। लेकिन ये आपको एक नेचुरल लुक नहीं देता है। तो इसलिए अपनी आंखों को नेचुरल और खूबसूरत बनाएं रखने के लिए आपको लाइनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
न्यूट्रल आईशैडो:
अपनी आंखों को खूबसूरत और नेचुरल लुक देने के लिए आपको बहुत सामान्य मात्रा में आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि अगर आप जरूरत से ज्यादा आईशैडो का इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके चेहरे को भद्दा बना देगी। [ये भी पढ़ें: प्याज के रस से कैसे दूर करें डैंड्रफ की समस्या]