
Pic Credit: 3.bp.blogspot.com
स्क्रब करना आपकी त्वचा के लिए एक अच्छी आदत है। केवल आपके चेहरे के लिए ही नहीं बल्कि आप स्क्रब पूरी बॉडी पर कर सकते हैं। अपने शरीर की त्वचा से मृत त्वचा की कोशिकाओं को हटाने के लिए जरुरी है कि आप समय-समय पर बॉडी को स्क्रब करते रहे। हालांकि इस बात का भी ख्याल रखना जरुरी है कि आपका किस समय में बॉडी को स्क्रब करना उचित है। स्क्रब त्वचा के लिए बेहतर है इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी भी वक्त स्क्रब कर सकते हैं। कुछ स्थितियों में अपनी त्वतृचा पर बॉडी स्क्रब आपकी त्वचा को तो नुकसान पहुंचाता ही है साथ ही आपको इससे स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि किस समय आपको बॉडी स्क्रब नहीं करना चाहिए। [ये भी पढ़ें: इन कारणों से आपके बाल हो सकते हैं अधिक तैलीय]
सनबर्न हो जाने के बाद:
अगर अधिक देर रहने के कारण आप की स्किन पर सनबर्न हो गए हैं तो बेहतर है कि आप इसके बाद बॉडी स्क्रब ना करें। स्क्रब करने से आपकी त्वचा की ऊपरी मृत परत को हटाया जाता है जिससे त्वता निखर सकें लेकिन सनबर्न के बाद स्क्रब करने से आपकी त्वचा पर इरिटेशन हो सकती है जिसके कारण त्वचा को हील करने में और अधिक समय लगेगा। [ये भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ के लिए किस तरह करें बीयर का इस्तेमाल]
किसी सर्जरी के बाद: किसी भी तरह की सर्जरी होने के बाद हमारा शरीर रिकवरी मोड में होता है और उस दौरान स्किन पर स्क्रब के द्वारा किया जाने वाला एक्सफोलिएशन आपकी त्वचा की वाउंड हीलिंग मैट्रिक्स को हटा देता है जिससे हीलिंग में और अधिक समय लगता है। इसलिए सर्जरी के बाद बॉडी स्क्रब ना करें।
स्किन लाइटनर के इस्तेमाल के बाद: लाइटनिंग एजेंट आपकी स्किन को पहले से ही इरिटेट कर सकते हैं और अगर आप उसके बाद बॉडी स्क्रब करते हैं तो यह आपकी त्वचा की स्थिति को और खराब कर सकता है।
केमिकल बॉडी पील के बाद: केमिकल पील ऑफ बॉडी मास्क आपकी त्वचा से बाहरी परत को हटा देते हैं। केमिकल पील ऑफ बॉडी मास्क पहले ही त्वचा पर एक्सफोलिएशन का काम कर चुके हैं इसलिए आपको दोबारा बॉडी स्क्रब की मदद से वैसा करने की जरुरत नहीं है। [ये भी पढ़ें: कुछ सामान्य गलतियां जो खराब कर सकती हैं आपके नाखूनों की सुंदरता]