
Dull Skin: त्वचा के बेजान हो जाने की वजह से कई समस्याएं होने लगती है
Dull Skin: त्वचा बहुत संवेदनशील होती है, इसलिए उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। यदि आप कोई भी लापरवाही करते हैं तो इससे आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। प्रदूषण, खराब दिनचर्या, अस्वस्थ खान-पान और शरीर में होने वाले हॉर्मोनल बदलाव के कारण लोगों की त्वचा बेजान हो जाती है। बेजान त्वचा हो जाने की वजह से त्वचा को कई प्रकार की समस्याएं भी होने लगती है जैसे- कील-मुंहासे और पींपल्स। लोगों को कई बार अपने बेजान त्वचा हो जाने के पीछे के कारण के बारे में नहीं पता होता है और इस वजह से वो सही तरीके से देखभाल नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा तापमान की वजह से भी आपकी त्वचा प्रभावित होती है और बेजान दिखने लगती है। लोगों को अपने बेजान त्वचा के पीछे के सही कारण के बारे में पता होना जरूरी होता है। [ये भी पढ़ें: त्वचा को प्रदूषण से कैसे बचाएं]
Dull Skin: बेजान त्वचा हो जाने के कारण:
- एक्सफोलिएट ना करने की वजह से
- मॉइश्चराइज नहीं करने के कारण
- त्वचा के डिहाईड्रेटेड होने के कारण
- तनाव की वजह से
- पर्याप्त नींद नहीं लेने की वजह से
एक्सफोलिएट ना करने की वजह से:
एक्सफोलिएट नहीं करने की वजह से लोगों की त्वचा में होने वाले डेड सेल्स उनकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और इसकी वजह से त्वचा बेजान हो जाती है। इसके अलावा डेड स्किन सेल्स की वजह से पोर्स बंद हो जाते हैं जिसकी वजह से पींपल्स और मुंहासें भी हो जाते हैं।
मॉइश्चराइज नहीं करने के कारण:

मॉइश्चराइज नहीं करने के कारण त्वचा की नमी कम हो जाती है और इस वजह से त्वचा रूखी हो जाती है। इस वजह से त्वचा पर पैचेज हो जाते हैं। इसके अलावा त्वचा फटने भी लगती है। [ये भी पढ़ें: नारियल का तेल टैनिंग दूर करने में कैसे मदद करता है]
त्वचा के डिहाईड्रेटेड होने के कारण:
पर्याप्त पानी नहीं पीने की वजह से शरीर के साथ-साथ त्वचा भी डिहाईड्रेटेड हो जाती है। आपके शरीर के साथ आपकी त्वचा को भी स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होती है। शरीर में पानी की कमी होने के कारण त्वचा पर झुर्रियां और उम्र बढ़ने के अन्य लक्षण दिखने लगते हैं साथ ही त्वचा बेजान हो जाती है।
तनाव की वजह से:
तनाव के कारण कॉर्टिसोल नामक हॉर्मोन रिलीज होता है जो त्वचा में ब्लड फ्लो को प्रभावित करती है और त्वचा को रिपेयर होने से भी रोकती है। इस वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है।
पर्याप्त नींद नहीं लेने की वजह से:

पर्याप्त नींद नहीं लेने की वजह से त्वचा के स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और इसकी वजह से त्वचा बेजान दिखने लगती है। इसके अलावा पर्याप्त नींद नहीं लेने की वजह से त्वचा में सर्कुलेट्री चेंज आने लगते हैं जिसकी वजह से डार्क सर्कल जैसी समस्या होने लगती है। [ये भी पढ़ें: चेहरे पर झाइयां होने के क्या कारण होते हैं]
बेजान त्वचा होने के पीछे कई कारण होते हैं और इन कारणों के बारे में आपको पता होना आवश्यक होता है ताकि आप अपनी त्वचा को बचा सकें।