
अगर आप त्वचा को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो जरुरी है कि त्वचा में नमी को बरकरार रखना। त्वचा की प्राकृतिक नमी त्वचा के लिए आहार का काम करती है जिससे त्वचा खिली-खिली रहती है। मौसम की मार, केमिकल प्रोडक्ट्स और साबुन के अधिक इस्तेमाल, अधिक हॉट या कोल्ड शावर लेना आदि कारणों से त्वचा की प्राकृतिक नमी खोने लगती है जिससे त्वचा रुखी, शुष्क और बेजान हो जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा बेजान ना हो तो त्वचा को हाइड्रेट रखना जरुरी है। आप त्वचा को स्वस्थ और हाइड्रेट बनाएं रखने के लिए कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं त्वचा को हाइड्रेट कैसे बनाएं रखें। [ये भी पढ़ें: 20 की उम्र में निखरी त्वचा कैसे पाएं]
साबुन का इस्तेमाल कम करें
साबुन अम्लीय होता है और हमारी त्वचा क्षारीय इसलिए साबुन का त्वचा पर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा के प्राकृतिक तेल निकल जाता है और त्वचा में नमी कम होने लगती है। इसलिए साबुन का इस्तेमाल कम करें।
फेस मसाज
थोड़े-थोड़े समय में फेस मसाज कराएं। इसके लिए फैट ऑयल जैसे बादाम तेल, नारियल तेल, ऑलिव ऑयल और जोजोबा ऑयल का उपयोग करें। इससे त्वचा में रक्त संचार बढ़ता है और त्वचा को पोषण मिलता है। [ये भी पढ़ें: बिना पेडीक्योर पैरों को खूबसूरत कैसे बनाएं]
पानी की अधिक मात्रा का सेवन करें
यह काफी सामान्य बात है लेकिन आजकल लोग पानी को अनदेखा कर देते हैं जिससे उनका शरीर इसके दुष्प्रभाव झेलता है। पानी की कमी के कारण त्वचा डिहाइड्रेटेड हो जाती है। इसलिए पानी की पर्याप्त मात्रा का सेवन करें।
वाटर कंटेन्ट वाले फूड खाएं
जिन खाद्य पदार्थों में पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है, उनका सेवन करें। ये खाद्य पदार्थ आपके शरीर को हाइड्रेट रखते हैं। जब आपका शरीर हाइड्रेटेड रहता है तो आपकी त्वचा भी हाइड्रेट रहती है। तरबूज, बेरी, खीरा, आड़ू, बेर आदि का सेवन करें।
एयर कंडीशनर में अधिक समय तक ना रहें
एयर कंडीशनर हवा से नमी को को चुरा लेता है। यह त्वचा की नमी को भी कम कर देता है जिससे यह शुष्क और रुखी महसूस होने लगती है। इसलिए एयर कंडीशनर में अधिक समय तक ना रहें।
अधिक समय तक स्टीम या हॉट शावर ना लें
हॉट या स्टीम शावर भी आपकी त्वचा की नमी को छीन लेते हैं इसलिए अधिक कोल्ड या अधिक हॉट शावर में बहुत समय तक ना रहें। हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। [ये भी पढ़ें: ब्यूटी टूल्स जिनका इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है]