
मेकअप को लेकर महिलाएं बहुत चिंतित रहती हैं और खासकर तब जब उन्हें किसी पार्टी में जाना हो। लेकिन कुछ ऐसी महिलाएं होती हैं जो अपनी व्यस्त जिंदगी की वजह से सही तरह से मेकअप नहीं कर पाती हैं और इस वजह से उनका चेहरा सुस्त और थका हुआ लगता है। ऐसे में हर महिला को ब्यूटी से जुड़ें आसान हैक्स के बारे में जानने की जरूरत होती है ताकि वो अपने लुक को आकर्षित बना सके। मेकअप से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजों के बारे में पता होना आवश्यक होता है ताकि अगर आपके पास पर्याप्त समय ना हो तो भी आप अच्छी तरह मेकअप कर सकें और अपने लुक को आकर्षित बना सकें। कुछ ऐसे मेकअप हैक्स होते हैं जिन्हें करने के लिए आपको मेहनत और समय दोनों ही कम लगता है। आइए जानते हैं मेकअप हैक्स जो आपको 10 मिनट में तैयार होने में मदद करते हैं। [ये भी पढ़ें: एक सप्ताह में त्वचा को कैसे निखारे]
कंसीलर ट्रीक:
जब आप जल्दी में होती हैं तो मेकअप से जुड़ी कई गलतियां कर देती हैं। गलत तरीके से मेकअप करने की वजह से लिपस्टिक, काजल और अन्य चीजें फैल जाती हैं। इस स्थिति में आपको अपने चेहरे पर कंसीलर लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे छिप जाते हैं।
दो अलग-अलग रंग के फाउंडेशन से कंटूर करें:
यदि आपको कंटूर करने के लिए दो प्रकार के पाउडर का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है तो इसके स्थान पर, आप दो रंगों के फाउंडेशन का उपयोग कर सकते हैं। एक अपनी स्किन टोन से डार्क रंग का और एक हल्के रंग का। यह लागू करने में आसान होता है। [ये भी पढ़ें: स्वस्थ बालों के लिए सरसों का तेल का इस्तेमाल क्यों करें]
गाल पर लिप बाम का इस्तेमाल करें:
यह अजीब लग सकता है, लेकिन आप ब्लशर के स्थान पर लिप बाम का उपयोग कर सकते हैं। लिप बाम का इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है और इसके लिए आपको अधिक समय की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
बालों के लिए बॉडी लोशन:
खराब बाल आपके संपूर्ण रूप को नष्ट कर सकता है। हैरानी की बात है कि बॉडी लोशन बालों के रूखेपन को कम करने में मदद करता है और साथ ही बेजान होने से भी बचाता है। बॉडी लोशन की एक छोटी मात्रा लें और अपने बालों पर लगाएं। यह आपके बालों को आकर्षित बनाने में मदद करता है।
आईब्रो के लिए आईशैडो का उपयोग करें:
सुंदर आईब्रो आपके पूरे लुक को बदल सकता है। अगर आप जल्दी में हैं तो आईब्रो को भरने और आकर्षित बनाने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। [ये भी पढ़ें: पुरुषों के लिए आवश्यक ग्रूमिंग हैक्स]